पेंशन के ऑफलाइन फॉर्म न लेने संबंधी आदेश का जताया विरोध, ज्ञापन सौंपा
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर कांग्रेस ने बुढ़ापा, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए कांग्रेस ने पंजाब सरकार द्वारा पेंशन के ऑफलाइन फॉर्म लेने बंद करने संबंधी आदेश का विरोध जताया। कांग्रेसियों ने कहा कि पहले बुज़ुर्ग, दिव्यांग, विधवाएं और महिलाएं अपने इलाके के कौंसलर और विधायक के पास जाकर अपने फॉर्म भरते थे और पेंशन ले लेते थे, लेकिन सरकार के ऑर्डर जारी करने के बाद यह सिस्टम बंद हो जाएगा। सभी को पेंशन लेने के लिए सर्विस सेंटर जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई के लिए सरकार को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से फॉर्म लेने चाहिए। आवेदक को उसकी पेंशन वैसे ही मिलनी चाहिए जैसे वह चाहता है। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजिंदर बेरी, विधायक अवतार सिंह जूनियर बावा हैनरी, हलका इंचार्ज वेस्ट सुरिंदर कौर, कौंसलर गुरविंदरपाल सिंह बंटी नीलकंठ, डॉ. जसलीन सेठी, बलराज ठाकुर, हरपाल मिंटू समेत अन्य मौजूद रहे।



