जालंधर| विद्यार्थियों को साहित्यिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने का प्रयास करते हुए स्कूल ऑफ एमिनेंस मकसूदां की स्टूडेंट्स की कविताएं प्रकाशित की है। स्कूल में हिंदी अध्यापिका और कवयित्री अनीला पाहवा ने अपने विद्यालय के चार विद्यार्थियों की कविताएं संपर्क संस्थान के बैनर तले एक सांझा काव्य संग्रह "ख़्वाबों का गुब्बारा 2' में प्रकाशित करवाईं। कवयित्री ललिता कापड़ी के संपादन में छपी इन पुस्तकों में गुरप्रीत सिंह, वैष्णवी, खुशबू कुमारी और जसकिरन कौर अपनी रचनाएं पाकर बेहद प्रसन्न हुए। स्कूल इंचार्ज विनोद कुमार ने विद्यार्थियों को उनकी पुस्तक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिखा सारंगल, सरयू महाजन, कमलजीत कौर, सिमरनजीत कौर, रूपिंदर कौर और लीना ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया।



