जालंधर में चुनाव से पहले शराब का ट्रक पकड़ा:फिल्लौर थाने की पुलिस ने पकड़ीं 683 पेटियां, ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
जालंधर के फिल्लौर में जिला परिषद-समीति चुनाव से पहले पुलिस ने शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। पुलिस ने आशंका जताई कि ये शराब चुनाव में बांटने के लिए मंगवाई गई है। थाना फिल्लौर पुलिस ने ये कार्रवाई की है। ट्रक से 683 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। SSP जालंधर देहाती हरविंदर सिंह विर्क के निर्देशन पर साफ-सुथरे चुनाव करवाने के ऑपरेशन का नेतॄत्व SP सरबजीत राय, DSP भरत मसीह ने किया। पुलिस ने बताया कि ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनाव के मद्देनजर तलाशी अभियान के दौरान शराब पकड़ी गई। गुजरात के रहने वाले ड्राइवर को हिरासत में लिया पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान पुराने बस अड्डे के पास ट्रक नंबर RJ-14-GJ-3562 को रोककर जब उसकी जांच की गई, तो उसमे से शराब मिली। ड्राइवर इसका लाइसेंस, बिल और जरूरी कागजात नहीं दिखा पाया। ट्रक में 683 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मनोज छाजूराम राजपूत, निवासी जिला बडोदरा (गुजरात) को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है। फिल्लौर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू फ़िल्लौर पुलिस ने इस संबध में FIR 404 दर्ज कर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया और पुलिस रिमांड हासिल करके उससे आगे की गहन पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे चुनाव के दौरान किन क्षेत्रों में बांटे जाने की योजना थी।



