जालंधर पहुंचे पंजाब गवर्नर:म्यूजियम का किया उद्घाटन,नवजोत कौर सिद्धू से मुलाकात पर बोले- हम जनता की आवाज़ सुनते हैं

जालंधर स्थित प्रसिद्ध गुलाब देवी अस्पताल में आज पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया पहुंचे।अस्पताल परिसर में कमेटी की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राज्यपाल ने अस्पताल द्वारा तैयार किए गए विशेष म्यूजियम का उद्घाटन किया और नर्सिंग कॉलेज से पास-आउट छात्रों को अपने हाथों से सर्टिफिकेट प्रदान किए। लाला लाजपत राय का योगदान अद्वितीय कार्यक्रम में राज्यपाल कटारिया ने कहा कि यह स्थान इतिहास से जुड़ा हुआ है और देश के हर नागरिक के मन में लाला लाजपत राय के प्रति गहरी श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल द्वारा लाला जी की स्मृति को संजोकर रखना सराहनीय कदम है। म्यूजियम के माध्यम से लोग उनके संघर्ष और योगदान को और गहराई से जान सकेंगे। राज्यपाल ने नर्सिंग कॉलेज के छात्रों को शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही अस्पताल में कई नई सुविधाओं की शुरुआत भी की गई।म्यूजियम की तारीफ करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां इस स्थान को याद रखेंगी। उन्होंने कहा व्यक्ति का जीवन उसके पद से नहीं बल्कि उसके समर्पण से बड़ा होता है। नवजात कौर सिद्धू ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया कार्यक्रम के बाद मीडिया ने राज्यपाल से हाल ही में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू के साथ हुई उनकी मुलाकात पर सवाल किया इस पर गवर्नर ने कहा हम जनता की आवाज़ सुनते हैं। जो भी हमारे पास आता है अपनी बात रखता है फोटो खिंचवाता है और ज्ञापन देकर चला जाता है। नवजोत कौर सिद्धू का ज्ञापन भी हमने सुन लिया है और रख लिया है। जो भी संभव होगा वह किया जाएगा। 500 करोड़ की अटैची वाले सवाल पर टिप्पणी से किया किनारा एक पत्रकार ने उनसे 500 करोड़ रुपए की अटैची से जुड़े मामले पर प्रतिक्रिया मांगी।इस पर राज्यपाल ने सीधी टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा यह संबंधित विभाग का काम है। कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सरकार की है।