रेडिएशन ऑन्कोलॉजी कैंसर नियंत्रित करने के साथ ही मरीज के जीवन की गुणवत्ता भी बढ़ा रही, ऑनकोप्लास्टिक ब्रेस्ट कैंसर के उपचार में मददगार
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र (आरजीसीआईआरसी) ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से ऑन्कोलॉजी कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख ऑन्कोलॉजिस्ट, सर्जन और चिकित्सा विशेषज्ञों ने क्लिनिकल अपडेट्स समेत कैंसर जैसी बीमारी के उपचार के लिए विकसित होते मानकों पर चर्चा की। आरजीसीआईआरसी के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने रेडिएशन ऑन्कोलॉजी और ब्रेस्ट ऑनकोप्लास्टिक सर्जरी में हो रही प्रगति पर प्रकाश डाला। आरजीसीआईआरसी के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार और यूनिट हेड डॉ. कुंदन सिंह चुफाल ने बताया कि आधुनिक रेडिएशन थेरेपी इमेज-गाइडेड प्रिसिशन, पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट प्लानिंग और ऐसी तकनीकों का समावेश है जो दुष्प्रभावों को कम करती है। रेडिएशन ऑन्कोलॉजी अब कैंसर को नियंत्रित करने के साथ मरीज के जीवन की गुणवत्ता को बनाए रखने के बारे में भी है। उन्होंने कहा कि आईएमआरटी, आईजीआरटी, एसबीआरटी और एडेप्टिव प्लानिंग जैसी तकनीकों के जरिए हम अत्यधिक लक्षित उपचार प्रदान कर पा रहे हैं। यह बदलाव मरीजों को अधिक समय तक बेहतर जीवन जीने में मदद कर रहा है। वहीं चीफ ब्रेस्ट ऑनको सर्जन डॉ. विष्वक चंद्र ने बताया कि ऑनकोप्लास्टिक ब्रेस्ट सर्जरी ब्रेस्ट कैंसर उपचार के दृष्टिकोण को बदल रही है। इससे मरीजों को बेहतर कॉस्मेटिक परिणाम मिलते हैं। ऑनकोप्लास्टिक सर्जरी कैंसर को प्रभावी ढंग से हटाने के साथ ही स्तन की प्राकृतिक बनावट को बनाए रखती है। यह महिलाओं की गरिमा और आत्मछवि की भी रक्षा करता है। इसके अलावा, ब्रेस्ट कंजर्वेशन सर्जरी जीवित रहने की अवधि बढ़ाती है और मरीजों के जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाती है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं को सम्मानित करते आईएमए के डॉक्टर्स।



