रेरू में आप नेता कांग्रेसियों को उड़ीकते रहे नहीं पहुंचे:इलाके का विकास करने से नेता बनता है,20 सालों से विकास नहीं हुआ

जालंधर के रेरू पिंड के वार्ड नंबर-2 में किए गए विकास कार्यों के नींव पत्थरों को लेकर सियासत गर्माई है। कांग्रेस विधायक बावा हैनरी ने घोषणा की थी कि वह 11 दिसंबर, वीरवार को यहां लगाए गए नींव पत्थर को गिराएंगे। इसी बयान के बाद आज आम आदमी पार्टी के हल्का प्रभारी दिनेश ढल मौके पर पहुंचे और विधायक को सीधी चुनौती दी। फोके बयानों से कुछ नहीं होता लोगों के काम करवा तो नहीं सके आम आदमी पार्टी काम करवा रही है तो वो आप हो हजम नहीं हो रही। मौके पर प्रशासन की ओर से पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। लेकिन कांग्रेस विधायक बावा हैनरी मौके पर पहुंचे ही नहीं विधायक ने जो समय दिया हम मौजूद है वो नहीं आए ढल ने कहा कि कहने और करने में बहुत फर्क होता है। विधायक ने जो समय दिया था उसी समय हम यहां मौजूद हैं। आएं और नींव पत्थर गिराकर दिखाएं। हम उनका वैल्कम करने के लिए आए हैं वार्ड प्रभारी ने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर-2 में तेजी से चल रहे विकास कार्य कांग्रेस विधायक को बर्दाश्त नहीं हो रहे। क्योंकि उन्हें अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती नज़र आ रही है। AAP नेता ढल ने कहा कि बावा हैनरी और उनके पिता इसी इलाके विधायक व मंत्री बने विकास जीरों किया AAP नेता ढल ने कहा कि बावा हैनरी और उनके पिता इस इलाके से विधायक और मंत्री तक बने, लेकिन यहां विकास जीरो रहा। इलाके की बदौलत उनकी कुर्सियां मिलीं लेकिन हुआ सिर्फ इनका अपना विकास उन्होंने कहा। ढल के अनुसार, आम आदमी पार्टी क्षेत्र में वास्तविक विकास करवा रही है और नींव पत्थर भी इसी उद्देश्य से रखे गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नॉर्थ हलके में 25 साल से राज करने के कारण कांग्रेस नेता अधिकारियों और लोगों को दबाव में लेने की कोशिश करते हैं।लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है और वह उसी को वोट देगी जो असली काम करता है। उन्होंने कहा पिछला समय निकल गया। जब राजा बोलता था बैठ जाओं सभ बैठ जाते हैं अब वो समय निकल गया।