खेलों और शैक्षणिक मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चे सम्मानित

भास्कर न्यूज | जालंधर दोआबा खालसा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रधान वीर सिंह की अगुवाई में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में किया गया। स्कूल के गुरुद्वारा साहिब में 18 दिसंबर को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग उपरांत विद्यार्थियों ने कीर्तन किया। स्कूल और स्टूडेंट्स की बेहतरी के लिए अरदास की गई। प्रिंसिपल तेगा सिंह संधू ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके मैनेजर जसजीत सिंह राय, सचिव जोगिंदर सिंह संघा, हर सुखवंत सिंह शेरगिल, मनजीत सिंह मौजूद थे। जिन्होंने खेलों और शैक्षणिक मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को इनाम बांटे। जसजीत सिंह राय ने बच्चों की बढ़िया कारगुज़ारी पर सभी को बधाई दी। दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में दोआबा खालसा ग्रुप ऑफ स्कूल के तीनों स्कूलों में पहले स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 5100-5100 रुपए वजीफा दिया। यहां दविंदर सिंह, सुमन सलवान भी मौजूद रहे।