सीवर के ढक्कन जमीन में धंसे, हादसों का खतरा, नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर पठानकोट चौक से लम्मा पिंड चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर 5 से 6 सीवर मैनहोल के ढक्कन जमीन में धंसे हुए हैं। इस कारण वाहन चालकों के साथ हादसे होने का खतरा भी बना हुआ है। यहां तक कि इन सीवरेज की वजह से लोग चोटिल भी हो चुके हैं। वीरवार को मार्केट कमेटी के सदस्यों ने इस समस्या को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह (विक्की) ने मेयर से सीवर के ढक्कनों को बदलवाने की भी मांग की है।



