इंडस्ट्रियल एस्टेट में सीवरेज, सड़क, पानी की समस्या बरकरार, सुविधाएं नदारद
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर मंगलवार को इंडस्ट्रियल एस्टेट एक्सटेंशन वेलफेयर सोसायटी ने मेयर वनीत धीर और आम आदमी पार्टी के उत्तरी विस क्षेत्र के प्रभारी दिनेश ढल्ल को इंडस्ट्रीयल एस्टेट से जुड़ी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। वहीं, मौके पर दोनों ने निगम अफसरों को समस्याओं का जल्द से जल्द हल करने के आदेश दिए हैं। सोसयाटी के सदस्यों ने कहा कि इंडस्ट्रियल हब होने के बावजूद इलाके में सड़क, सीवरेज और सफाई की गंभीर समस्याएं हैं। सोसायटी के प्रधान सूबा सिंह ने कहा कि इलाके की 400 फैक्ट्रियों में करीब 10 हजार श्रमिक काम करते हैं, लेकिन यहां सुविधाएं शून्य हैं। यह क्षेत्र शहर का सबसे पुराना औद्योगिक केंद्र है। यहां देश के साथ ही विदेशी बाजार में भी सामान एक्सपोर्ट होता है। सबसे बड़ी दिक्कत सीवरेज ब्लॉकेज है। निर्माण अधूरे पड़े हैं। यहां पेयजल की भी भारी किल्लत है। जब बारिश होती है तो हाइवे की तरफ सारा पानी इंडस्ट्रियल एस्टेट में जमा हो जाता है। स्ट्रीट लाइटों की हालत खराब है। एस्टेट में पार्क गंदगी से भरे हुए हैं। निगम के जोनल दफ्तर की इमारत की हालत बदतर हो चुकी है। जोन में मुलाजिमों की हमेशा कमी रहती है। उद्यमियों ने कहा कि पहले भी बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन समस्याओं का हल नहीं हुआ। इस दौरान मेयर वनीत धीर ने कहा कि इलाके की समस्याएं का हल होगा। यह उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर संगठन सचिव प्रवीण गैंद, सेक्रेटरी रमन गुप्ता, एडवाइजर जसवीर सिंह, कमल कोहली, सुनील बहल, चेयरमैन जीएल महेंद्रू, कमलजीत सिंह भाटिया, संजीव पुरी, राजेश कपूर, वाइस प्रेसिडेंट जसविंदर सिंह आदि मौजूद रहे। बैठक में मेयर वनीत धीर का स्वागत करते उद्यमी।



