शाहकोट में गोली मारकर युवक का कत्ल:​​​​​​​गर्दन के आर-पार हुई गोली, 2 बच्चों का पिता है, कबाड़ी की दुकान पर करता था काम

शाहकोट में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली युवक की गर्दन के आर-पार हो गई। युवक को तुरंत शाहकोट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।युवक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वो शाहकोट में कबाड़ी की दुकान पर काम करता था। युवक की उम्र 33 साल के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिवार के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वॉशरूम के लिए गया था, गर्दन में गोली मारी घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजे की है। युवक रूटीन की तरह कबाड़ी की दुकान पर काम कर कर रहा था। इस बीच वह वॉशरूम के लिए दुकान से बाहर निकला। तभी किसी ने उस पर गोली चला दी। गोली सीधे युवक की गर्दन में लगी जिससे वह वहीं पर गिर गया। गोली की आवाज पर आस-पास के लोगों ने उसे उठाया और अस्पताल पहुंचाया। 2 बच्चों का पिता था संदीप संदीप दो बच्चे का बाप था और वह पिछले कई सालों से जिंदर कबाड़ी की दुकान पर काम कर रहा था। संदीप रोजाना की तरह शाम को दुकान पर काम कर रहा था और वह दुकान से बाहर पेशाब करने गया तो उसी दौरान उसके पास आए अज्ञात व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी। गोली नजदीक से चलाई गई है। गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया। DSP बोले-गोली का खोल मिला है, जांच कर रहे हैं गोली चलने की सूचना मिलने पर DSP शाहकोट सुखपाल सिंह और थाना प्रभारी बलविंदर सिंह भुल्लर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम जांच में जुटी हुई है और वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। मौके से 9 एमएम का खोल बरामद हुआ है।