"आइडिया इग्नाइट सीनियर' प्रोग्राम में मानव सहयोग स्कूल के स्टूडेंट्स थर्ड
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
जालंधर | लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित टेक स्प्रिंट 3.0 (2025) प्रतियोगिता में मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने "आइडिया इग्नाइट – सीनियर' थीम के अंतर्गत अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया आर्डुइनो ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल्ड कार मॉडल सभी को अत्यंत प्रभावित करने में सफल रहा। यह मॉडल शैक्षणिक, आकर्षक और किफायती होने के साथ-साथ तकनीकी नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण था। इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाली टीम में अवनीत कौर, हरमनजीत कौर, निर्मान हीर और अंसप्रीत सिंह शामिल थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना कुमार तथा समस्त अध्यापक वर्ग ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।



