संस्कृति केएमवी स्कूल के छात्रों ने किया दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण

भास्कर न्यूज | जालंधर संस्‍कृति केएमवी स्कूल के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए दिल्ली ले जाया गया। जहां उन्हें ऐतिहासिक स्थल जैसे राजघाट, लाल किला, गुरुद्वारा शीशगंज साहिब, राष्ट्रपति भवन, सरोजनी मार्केट व गुरुद्वारा मजनू का टीला का दौरा करवाया गया। छात्रों को मेट्रो रेल गाड़ी का भी सफर करवाया गया। स्कूल प्रिंसीपल रचना मोंगा ने कहा कि इस तरह के भ्रमण अध्ययन को और आसानी से समझाते हैं। इ सी के साथ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक स्थल छात्रों में जिज्ञासा को प्रभावी करते हैं जिस कारण सीखना और प्रभावी हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अनुभव है जिससे बच्चे अपनी जड़ों से जुड़ेंगे।