शक्की मोटरसाइकिल-सवारों की तलाशी ली तेजधार हथियार मिले:छित्तर परेड की, रोज होती थी लूट की वारदाते,नाकाबंदी की,2मोटरसाइकिल सवारों को रोका,एक फरार

जालंधर से सटे गांव दयालपुर में नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव में लगातार हो रही नशे से जुड़ी घटनाओं और लूटपाट से परेशान होकर चार गांवों के लोगों ने आपसी सहमति से नाकाबंदी कर दी। जानकारी देते हुए गांव के लोगों ने बताया कि नशेड़ी लोगों ने अकेले बंदे का रास्ते से गुजरना मुश्किल कर दिया था। आए दिन इस रोड लूट की वारदात होती रहती थी। पुलिस को भी कई बार इसके बारे में शिकायत दी थी,लेकिन उसके बावजूद वारदाते रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी। लोगों ने बताया कि हमारे सरकारी स्कूल की मैडम स्कूल से छट्‌टी कर घर जा रही थी उसका मोबाइल व नगदी छीन ली। एक ने बताया कि हमारे गांव के बर्जुग को रोक कर तेजधार हथियार दिखा उसकी सोने की मुंदरी ले गए। ग्रामीणों का आरोप है कि नशे के आदी और असामाजिक तत्व हथियारों के साथ गांव में आते थे और वारदात को अंजाम देकर मोबाइल फोन व नकदी छीन लेते थे। इसके बाद उसी पैसे से दोबारा नशा खरीद लिया जाता था। कई बार प्रशासनिक अधिकारी गांव में पहुंचे, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ। नाकाबंदी के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों को रोका गया। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार होने में सफल रहा।जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की मोटरसाइकिल पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जिससे लोगों का शक और गहरा गया। ग्रामीणों के अनुसार तलाशी के दौरान युवकों के पास से आपत्तिजनक और तेजधार हथियार निकला। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और उसकी छित्तर परेड की। पूछताछ की कि वे गांव में इस तरह क्यों घूम रहे हैं और माहौल क्यों खराब कर रहे हैं। उसको पूछा तुम यह हथियार लेकर कहा जा रहे हो। उसने कहा मै अपने दोस्त से मिलने आया था। उन्होंने कहा बता तुमारा दोस्त किस मोहल्ले में रहता उसको बुला जहां पर उसके पास कोई जवाब नहीं था। ग्रामीणों का कहना है कि नशे के कारण बाहरी और अनजान लोग गांव में आकर अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नशा तस्करों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि गांव में शांति और सुरक्षा बनी रहे।