सिख फ्लैग वाली पहली सिटी बना अमेरिका का नार्विच:जालंधर के पहले सिख मेयर खासला ने लगाया झंडा, बोले-ऐसा पहली बार हुआ, सेवा भाव सिखाएगा
- Admin Admin
- Dec 24, 2025
पंजाब के जालंधर के स्वर्णजीत सिंह खालसा ने एक और इतिहास रच दिया है। अमेरिका के नार्विच का पहला सिख मेयर बनने के बाद उन्होंने अपने सरकारी दफ्तर में सिख झंडा लगाया है। ये पहली बार है कि किसी बाहरी देश और अमेरिका के सरकारी दफ्तर में सिख झंडा लगा हो। खुद स्वर्णजीत सिंह खासला ने इसका जिक्र किया। खासला ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह अमेरिका की नार्विच सिटी के मेयर के रूप में पहले सिख हैं जिन्होंने अपने सरकारी दफ्तर में सिख फ्लैग लगाया है। सिख फ्लैग के साथ ही उन्होंने अन्य देशों के भी झंडे लगाए हैं, जिससे मल्टीकल्चर का पता चल सके।केसरी झंडा दिखाते हुए खालसा कहते हैं कि जैसे हम रोज अपने सिर पर सिखी की शान पगड़ी बांधते हैं वैसे ही दफ्तर में रोज ये झंडा मुझे अपनी कम्युनिटी की सेवा की याद दिलाता रहेगा। खालसा ने VIDEO शेयर कर कहीं अहम बातें स्वर्णजीत की जालंधर से अमेरिका पहुंचने की कहानी... जालंधर के गुरु तेग बहादुर नगर में है पैतृक घर स्वर्णजीत सिंह खालसा का पैतृक घर जालंधर के गुरु तेगबहादुर नगर में है। मेयर के चुनाव में उन्हें 2458 वोट मिले जबकि विपक्षी ट्रेसी गोल्ड को 2250 वोट मिले। स्वर्णजीत के जीत दर्ज करने के बाद उनके घर पहुंचकर विभिन्न संस्थाओं ने परिजनों को बधाई दी। खासला के दादा दादा इंदरपाल सिंह खालसा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य रहे हैं।। इसके अलावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल के भी सदस्य रहे।



