जालंधर | खांबड़ा रोड पर रोड से बजरी निकल चुकी है जिससे दोपहिया वाहन चालकों के फिसलकर जख्मी होने का डर है। रोड पर धार्मिक स्थल होने के कारण रविवार और वीरवार को भारी ट्रैफिक रहता है। लेकिन बावजूद इसके प्रशासन इसे सुधार नहीं रहा है। बीते दिनों इस रोड पर टायर फिसलने से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया था। इलाके में करीब दो साल पहले सीवरेज डाला गया था। इसके बाद जो रोड बनाई वो जगह-जगह से बैठ गई। -मनी मान, इलाकावासी



