पार्क में हरियाली की छंटाई के बाद टहनियां उठाना भूला निगम

जालंधर| मास्टर तारा सिंह कॉलोनी के पार्क में निगम की लापरवाही सामने आई है। पार्क के सौंदर्यीकरण और पौधों की देखभाल के लिए की गई छंटाई के बाद, काटी टहनियों और पत्तों के ढेर को कई दिनों से पार्क के अंदर छोड़ दिया है। इस वजह से पार्क के अंदर गंदगी फैली है। पार्क में जगह-जगह लगे कचरे से लोगों को आने वाले लोगों की परेशानी बनी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर निगम में बार-बार शिकायत के बाद भी सफाई कर्मियों को उठाने नहीं आए हैं। लोगों ने मांग की है कि पार्क की सफाई व्यवस्था तुरंत दुरुस्त की जाए। -अमित, लाडोवाली रोड