120 फुटी रोड पर एक करोड़ से बना फायर स्टेशन 16 महीने बाद भी शुरू नहीं हुआ, कारण- मैनपावर नहीं
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर शहर में 120 फुटी रोड पर एक करोड़ रुपए की लागत से बना फायर ब्रिगेड स्टेशन मैनपावर की कमी की वजह से 16 महीने बाद भी शुरू नहीं हो सका है। निगम ने लोगों की सुविधा के लिए सर्जिकल कॉम्प्लेक्स और 120 फीट रोड पर फायर बिग्रेड स्टेशन का निर्माण कराया था। सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में बने फायर बिग्रेड स्टेशन को तो दूसरे स्टेशनों से मैनपावर लेकर शुरू कर दिया गया, लेकिन 120 फीट रोड के फायर स्टेशन को मैनपावर नहीं मिल रही। फायर स्टेशन का काम जुलाई 2024 में पूरा हो चुका है। इस स्टेशन के शुरू न होने से बस्ती एरिए में जेल चौक के स्टेशन से दमकल वाहन आते हैं, जिसकी दूरी करीब दस किमी. है। जिक्रयोग है कि सिटी में निगम के कैंट, दादा कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, ज्योति चौक पर फायर ब्रिगेड स्टेशन बने हैं। शहर में आग लगाने की घटना के बाद इन्हीं फायर स्टेशनों से दमकल वाहन जाते हैं, लेकिन बस्ती एरिए में घनी आबादी और सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में फैक्टरी बनीं है। इसलिए लोगों की जरूरत और मांग को ध्यान में रखते हुए दो नए फायर बिग्रेड स्टेशन का निर्माण कराया गया था। सर्जिकल कॉम्प्लेक्स के फायर स्टेशन का उद्घाटन मई 2025 में कैबिनेट मंत्री और मेयर ने किया था। मैनपावर में वाहनों के लिए आठ ड्राइवर और प्रत्येक वाहन के लिए 14 फायरमैन रखे जाने है। बस्ती एरिए में फायर बिग्रेड स्टेशन बनाने की मांग दस साल पुरानी है। इस एरिए से जेल चौक फायर बिग्रेड स्टेशन पांच किमी की दूरी पर है। ऐसे में दमकल वाहन घने ट्रैफिक वाले इलाकों से होकर बस्ती एरिए में पहुंचते हैं। इस कारण दमकल वाहनों को काफी वक्त लगता है। इसलिए 120 फीट रोड पर नया फायर बिग्रेड स्टेशन का निर्माण कराया गया था। इसके बनने से सीधे तौर पर बस्ती एरिए में आग लगने की घटना के दौरान तुरंत मदद मिल सकती थी। इसके साथ ही निजातम नगर, पारस एस्टेट, दिलबाग नगर, घास मंडी, आदर्श नगर समेत अन्य एरिए के लोगों को सहूलियत होती। लेकिन इमारत तो खड़ी हो गई, मगर काम करने के लिए मैनपावर नहीं मिली। 120 फीट रोड पर बने फायर स्टेशन पर लगा ताला। ‘120 फीट रोड के फायर स्टेशन को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इस स्टेशन पर मैनपावर के लिए हाउस से मंजूरी मिल चुकी है। अब चंडीगढ़ से मंजूरी मिलते ही मैनपावर रखी जाएगी।' -बलबीर िसंह बिट्टू, सीनियर डिप्टी मेयर, निगम



