सरकार ने एक महीने का वेतन जारी किया, पर पेन डाउन स्ट्राइक चलेगी
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर वीरवार को भी पंजाब के सभी एनएचएम कर्मचारियों की पेन डाउन स्ट्राइक चौथे दिन भी जारी रही। कर्मचारी अपनी जायज मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए जालंधर से चंडीगढ़ पहुंच गए। अपनी सैलरी जारी करवाने को लेकर पंजाब के नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों ने चंडीगढ़ मिशन डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जिससे हेल्थ सर्विस पूरी तरह से प्रभावित रही। पंजाब के सभी नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों ने डिपार्टमेंट की सभी तरह की ऑनलाइन रिपोर्टिंग, ऑफलाइन रिपोर्टिंग, ओपीडी और दूसरे डिपार्टमेंटल काम पूरी तरह से बंद कर दिए। इस मौके पर एनएचएम कर्मचारी यूनियन पंजाब के सीनियर नेता संदीप कौर बरनाला, गुलशन शर्मा फरीदकोट, डॉ. वाहिद मालेरकोटला ने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत काम करने वाले सभी कच्चे कर्मचारियों को पिछले दो महीन से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं विभाग और सरकार के इस रवैये के कारण सभी कर्मचारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं करके और मुख्य मांगों को नजरअंदाज करके हर फ्रंट पर सरकार नाकाम साबित हो रही है। वहीं राम सिंह कपूरथला, जसवीर सिंह तरनतारन ने कहा कि अगर सरकार और विभाग ने उनकी बकाया सैलरी तुरंत जारी नहीं की, तो आने वाले दिनों में इस संघर्ष को तेज किया जाएगा और आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री और सेहत मंत्री का भी घेराव किया जाएगा। इस मौके पर दिनेश गर्ग पटियाला, अमरजीत सिंह फतेहगढ़ साहिब, जशन फतेहगढ़ साहिब, डॉ. सिमरपाल मोगा, जसबीर सिंह कोटिया, डॉ. पंखुड़ी जालंधर, रणजीत कौर बठिंडा आदि मौजूद रहे।



