भास्कर न्यूज | जालंधर न्यू गौतम नगर में सफाई व्यवस्था जांचने पहुंचे मेयर वनीत धीर को सड़क पर कचरे के ढेर देखने को मिले। मौके पर वरियाणा डंप की ओर जाते ट्रक कचरा गिराते हुए दिखे। मेयर ने इन ट्रकों के नंबर नोट करवाए। शहर से निगम ट्रकों के माध्यम से कचरे को वरियाणा में डंप करता है। कुछ डंप से निजी कॉन्ट्रेक्टर कचरे की लिफ्टिंग करते हैं। ऐसे में सुबह मेयर इसकी जांच करने के लिए निकले थे। हेल्थ ब्रांच के अधिकारियों से वाहनों का पता कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद न्यू गौतम नगर में सीवर की समस्या का पता किया। मौके पर कौंसलर गुरजीत सिंह भी मौजूद रहे।



