सोसायटी ने महिलाओं को बांटा राशन

भास्कर न्यूज | जालंधर विमन वेलफेयर सोसायटी प्रीत नगर की ओर से 15 जरूरतमंद महिलाओं को लाजवंती फाउंडेशन में राशन बांटा गया। चेयरपर्सन नीरज सैनी ने बच्चों को शहीदी दिवस के बारे विस्तार से समझाया और उनको अपने इतिहास से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। यहां शशि शुक्ला, अरुणा शर्मा, रमन धीर, भूपिंदर, सुदेश गुप्ता, समित, संजीव ओबरॉय, प्रवीन चोपड़ा, पवन कुमार, अरुण मेहता, जीएस विक्र, गुरचरण सिंह, परविंदर सिंह, बलदेव राज व अन्य लोग उपस्थित थे।