25 किलो चूरापोस्त और 350 ग्राम हेरोइन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
जालंधर| सीआईए-स्टाफ टीम ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 25 किलो चूरा पोस्त और 350 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सीआईए इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान नछत्तर सिंह के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान नशीले पदार्थ बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरे ऑपरेशन के दौरान फुलावाली मार्केट के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान निशान सिंह और बिट्टू सिंह के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से 350 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी अभी पुलिस रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ जारी है और इस ड्रग ट्रैफिकिंग नेटवर्क से जुड़े दूसरे लिंक की जांच की जा रही है।



