टिप्पर चालक ने तीन लोगों को टायरों के नीचे कुचला, 2 महिलाओं की मौत
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
बटाला में शुक्रवार को सुबह करीब सवा 8 बजे जालंधर रोड पर गांव अड्डा अम्मोनंगल में तेज रफ्तार टिप्पर चालक ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में 2 महिलाओं की मौत, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि टिप्पर चालक 2 महिलाओं को टायरों के नीचे कुचलकर मौके से फरार हो गया है। मृतकों की पहचान लखविंदर कौर और कर्मजीत कौर निवासी गांव कोटला बाजा सिंह है। बताया जा रहा है कि तीनों लोग मजदूरी करने बाइक पर घर से निकले थे। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर घटनास्थल पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाया और धरना लगाकर बटाला-जालंधर रोड जाम कर दिया। वहीं, थाना रंगड़ नंगल की पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयानों पर आरोपी टिप्पर चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। इधर... सड़क हादसे में मलोट के युवक की कनाडा में मौत लखविंदर और कर्मजीत की फाइल फोटो। घायल मनजीत सिंह निवासी गांव कोटला बाजा सिंह ने बताया, प|ी लखविंदर कौर और पड़ोसी महिला करमजीत कौर के साथ बाइक पर मजदूरी के लिए मेहता चौक जा रहे थे। जब वे गांव अम्मोनंगल के नहर पुल के पास पहुंचे तो बटाला की तरफ से आए टिप्पर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में लखविंदर कौर और करमजीत कौर दोनों की टिप्पर के टायरों के नीचे आने से मौत हो गई और वह साइड में गिरकर घायल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिसकर्मी देरी से पहुंचे। इधर, थाना रंगड़ नंगल के एसएचओ हरमीक सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। टिप्पर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है आैर मामले की जांच जारी है।



