अमेरिका में बैठे जोगा फोलड़ीवाल के 2 शूटर खुरला किंगरा से अरेस्ट
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर मॉडल टाउन में एक जिम के बाहर एक जुलाई की रात आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह पर फायरिंग में फोलड़ीवाल के रहने वाले दो शूटर्स रजत और हरदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। अमेरिका में बैठे जोगा फोल्ड़ीवाल ने ही दोनों को सिमरनजीत को मारने का टारगेट दिया था। दोनों इतवार को खुरला किंगरा रोड से पकड़े गए। कोर्ट में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया है। इससे पहले इनका साथ देने वाले सोनू खत्री के शूटर भूपिंदर सिंह भिंदा वासी गांव गडुपड़ (नवांशहर) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दोनों शूटर्स मानते हैं कि एडवांस में उन्हें जोगा ने एक लाख रुपए भेजे थे। बरामद दोनों वेपन भी जोगा ने ही दिलवाए थे। जोगा ही बता सकता है कि सिमरनजीत को कौन मरवाना चाहता है। सिमरन ने आरोप लगाया था कि सिटी का विवादों में रहा एक बिल्डर उसे मारने की साजिश बना रहा है। एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि आदर्श नगर निवासी सिमरनजीत सिंह पर मॉडल टाउन में जिम के बाहर एक शूटर आया, लेकिन फायर मिस कर गए थे। पुलिस ने 22 दिन की जांच के बाद एक शूटर भिंदा को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में यह बात आई थी कि अमेरिका में बैठे गैंगस्टर सोनू खत्री व जोगा फोलड़ीवाल ने उसे सुपारी दी। जोगा ने अपने दो शूटर्स रजत व हरदीप साथ भेजे थे। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार और थाना-6 के एसएचओ बलविंदर कुमार ने दोनों को पकड़ा है। इनसे दो वेपन व 2 कारतूस मिले हैं।



