उस्ताद पूरण शाह कोटी के लिए अंतिम अरदास:जालंधर मॉडल टाउन गुरुद्वारा में लोग पहुंचना शुरू, श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे कलाकार, 8 दिन पहले निधन
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
पंजाब के मशहूर बॉलीवुड सिंगर मास्टर सलीम के पिता पूरण शाह कोटी की अंतिम अरदास जालंधर के माडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में होगी। 12 बजे के बाद अंतिम अरदास का कार्यक्रम शुरू होगा। इस मौके पर पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री से कलाकार पहुंचकर उस्ताद पूरण शाह कोटी को श्रद्धांजलि देंगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। परिवार के सदस्य गुरुद्वारा साहिब में पहुंच चुके हैं। बता दें कि 72 साल की उम्र में उस्ताद पूरण शाह कोटी का 8 दिन पहले निधन हो गया था। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके 2 बेटे, मास्टर सलीम और पेजी शाहकोटी हैं। शाहकोटी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े चेहरे थे। उन्होंने मशहूर सिंगर हंसराज हंस, जसबीर जस्सी, बब्बू मान सरीखे कई सिंगरों को म्यूजिक सिखाया था। सलीम ने कहा था-म्यूजिक की पूरी सदी शांत हो गई पिता के निधन पर मास्टर सलीम ने कहा था कि एक सुरों-म्यूजिक की पूरी सदी शांत हो गई। बच्चे का वैसे ही बाप हो तो वह बाप को बहुत प्यार करते हैं। वह एक बाप होने के साथ बड़े कलाकार, फिलॉस्फर और गुरु थे। उनका घाटा कभी पूरा नहीं हो सकता। सिंगर हंसराज हंस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पूरण शाहकोटी को उनके जालंधर स्थित घर देओल नगर में ही सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। उनकी अंतिम इच्छा यही थी कि उन्हें श्मशान घाट न ले जाया जाए।



