भास्कर न्यूज | जालंधर एचआर कराटे क्लब की तरफ से पहली आईएसकेएफ ओपन इंडो नेपाल कराटे चैंपियनशिप करवाई गई। जिसमें नेपाल और भारत के अलग-अलग सूबे के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दानामंडी में आयोजित इस चैंपियनशिप में टाइगर वॉरियर मार्शल आर्ट फिटनेस अकादमी के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। सब-जूनियर वेट कैटेगरी में बारिन कजला ने गोल्ड मेडल, नवप्रीत ने सिल्वर, ओमकार ने सिल्वर मेडल, कैडेट वेट कैटेगरी में नवदीप कौर ने गोल्ड, भवजोत कौर ने गोल्ड, प्रतीक चुंबर ने सिल्वर, जूनियर कैटेगरी में वंशिका ने गोल्ड मेडल, जूनियर वेट कैटेगरी अविनाश ने गोल्ड मेडल जीता। इस मौके पर कोच रेशम व जतिन यादव मौजूद रहे।



