मिलाप चौक के पास नशा कर रहा युवक गिरफ्तार

जालंधर | मिलाप चौक के पास नशा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बलदेव नगर के रवि कुमार के तौर पर हुई है। आरोपी को जब पुलिस ने काबू करना चाहा तो उसने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। मामला दर्ज हो गया है। हेड कांस्टेबल साहिल पुलिस पार्टी के साथ चेकिंग कर रहे थे जब किसी राहगीर ने उन्हें बताया कि एक युवक खुलेआम हेरोइन पी रहा है। राहगीर की मदद से नशा कर रहे रवि को दबोच लिया और थाना तीन की पुलिस के हवाले कर दिया गया।