कपूरथला की पॉश कॉलोनी में लाखों की चोरी:कोच फैक्ट्री के वर्कर के घर से गहने-कैश गायब, ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
कपूरथला की पॉश कॉलोनी अर्बन स्टेट में एक घर में चोरी की घटना सामने आई है। चोर लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित सुखदेव सिंह, जो रेल कोच फैक्ट्री में कार्यरत हैं, और उनकी पत्नी परमजीत कौर, जो एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं, घटना के दिन घर को ताला लगाकर अपनी ड्यूटी पर गए थे। उनके दोनों बच्चे विदेश में रहते हैं। शाम को जब वे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अलमारियों के ताले भी टूटे घर के अंदर कमरों में रखी अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। प्राथमिक जांच के बाद पीड़ित ने बताया कि लगभग लाखों रुपए के सोने के गहने और 3.5 लाख रुपए की नकदी चोरी हुई है, जो अलमारी में रखे हुए थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ने अलमारी में ढाई तोले की सोने की चेन, डेढ़ तोले का सोने का कड़ा, 6-6 ग्राम की सोने की चार अंगूठियां, डेढ़ तोले का सोने का लॉकेट, 6-6 ग्राम सोने के तीन जोड़ी टॉप्स, एक डायमंड रिंग और साढ़े तीन लाख रुपए एक बैग में संभाल कर रखे थे। अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर इन सभी गहनों और नकदी को चुरा लिया। मामले की जांच कर रही पुलिस सिटी थाना एसएचओ अमनदीप नाहर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित सुखदेव सिंह की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



