कपूरथला में 2 पेट्रोल पंपों को लूटा:बुलेट बाइक पर आए दो बदमाश, पिस्तौल अड़ाकर ले गए हजारों रुपए

कपूरथला में दो पेट्रोल पंप पर पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात हुई है। थाना सदर पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता करन प्रताप सिंह, जो अर्बन एस्टेट कपूरथला के निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि उनका गांव सिधवां दोना में 'दोआबा पेट्रोमार्ट' नाम से एक पेट्रोल पंप है। 27 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे, पंप पर काम करने वाले नीरज मोरिया ने उन्हें फोन पर सूचना दी। नीरज ने बताया कि तीन अज्ञात युवक बिना नंबर वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर आए थे और उनके चेहरे ढके हुए थे। इनमें से दो युवकों के पास पिस्तौल थी। उन्होंने नीरज पर पिस्तौल तान दी और उससे 44 हजार रुपए नकद छीनकर फरार हो गए। करन प्रताप सिंह तुरंत पेट्रोल पंप पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि इन्हीं तीनों अज्ञात युवकों ने गांव रजापुर स्थित फिलिंग स्टेशन पर भी पिस्तौल की नोक पर एक कर्मचारी से 4,500 रुपए लूटे हैं। इसके बाद उन्होंने तत्काल थाना सदर पुलिस को शिकायत दी। थाना सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।