कपूरथला में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन कारों में आग:घर के बाहर खड़ीं थीं, धमाका सुनकर परिजन आए तो जल रहीं थीं गाडि़यां

कपूरथला घर के बाहर खड़ी तीन कारों में रहस्यमय हालात में आग रह गई। जलती कारों को देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर दमकल दल ने आग पर काबू पाया। अचानक खड़ी कारों में आग कैसे लगी, इसको लेकर परिजन हैरान हैं।पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना जिले फगवाड़ा सबडिवीजन के सुखचैनआणा क्षेत्र की है। घर के बाहर खड़ी तीन कारों एक साथ आग लगने को लेकर चर्चा बनी हुई है। घटना में तीनों कारें पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। धमाके की आवाज सुनकर बाहर देखा तीनों कारें जल रहीं थी खंडेधार इन्कलेव, फगवाड़ा निवासी कुलदीप सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 2:30 बजे उन्हें अपने घर के बाहर एक धमाके की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने बाहर आकर देखा, तो पाया कि उनकी तीनों कारें जल रही थीं। कुलदीप सिंह ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों कारें पूरी तरह जल चुकी थीं।