कपूरथला में दिनदहाड़े 4 घरों से चोरी:घर से बाहर गए थे परिजन, लौटने पर पता चला, सोने के जेवर और नकदी चुराई
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन के गांव रामपुर जागीर में दिनदहाड़े चार घरों में चोरी की घटना सामने आई है। चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब दोपहर बाद घरों में कोई मौजूद नहीं था। घटना की सूचना मिलने के बाद डल्ला चौकी पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज एसआई मलकीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी में दो संदिग्ध बाइक सवार दिखाई दिए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच चोरों ने सुरजीत सिंह के घर से 2 तोले सोने के गहने और 5 हजार रुपए नकद चुराए। अवतार सिंह के घर से 4 तोले सोने के गहने और 10-12 हजार रुपए चोरी कर लिए। इसके अलावा, सुरता सिंह के घर से सोने की बालियां और बिक्कर सिंह के घर से चांदी की चूड़ियां तथा 8 हजार रुपए चुरा लिए और फरार हो गए। बता दें कि, गांव रामपुर जागीर डल्ला पुलिस चौकी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस चौकी के इतने करीब दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डल्ला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मलकीत सिंह के अनुसार, पुलिस ने मौके का मुआयना कर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।



