जिला परिषद-ब्लॉक समिति चुनाव में मतदान आज:कपूरथला में 661 बूथ, सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बैलेट पेपर से पड़ेंगे वोट
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
कपूरथला जिले में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों के लिए मतदान कल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसके लिए आज विभिन्न स्थानों से पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुईं। जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित कुमार पंचाल ने बताया कि सभी पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला परिषद के 10 जोनों और 5 ब्लॉक समितियों के 88 जोनों के लिए वोट डाले जाएंगे। जिले भर में कुल 661 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां मतदाता बैलेट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। शनिवार को डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने एसएसपी गौरव तूरा के साथ विरसा विहार में पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया। इस अवसर पर एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि चुनावों के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। 1800 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। एसएसपी ने यह भी बताया कि हर 20 गांवों के लिए गश्त टीमें तैनात की गई हैं और शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान एडीसी नवनीत कौर बल्ल, एडीसी (डी) वरिंदरपाल सिंह बाजवा, एसपी गुरप्रीत सिंह गिल, डीएसपी डॉ. शीतल सिंह, एसडीएम इरविन कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



