कपूरथला में कांग्रेस पार्षद को गैंगस्टर भगवानपुरिया गैंग की धमकी:एसएसपी बोले- विदेशी नंबर से आया कॉल, 50 लाख की फिरौती मांगी
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
कपूरथला के कांग्रेस पार्षद को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम पर धमकी भरा फोन आया है। विदेशी नंबर से की गई इस कॉल में पार्षद से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी गौरव तूरा ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कुछ विशेष तथ्यों के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। पार्षद को कुछ दिन पहले एक विदेशी वॉट्सऐप नंबर से कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को जग्गू भगवानपुरिया का आदमी बताकर 50 लाख रुपए की मांग की। इसके बाद पार्षद ने पुलिस को शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। मामले की जांच कर रही पुलिस एसएसपी गौरव तूरा ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में कुछ विसंगतियां (झोल) भी सामने आई हैं। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एक विशेष टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह भी बताया गया है कि पार्षद ने पिछले चुनाव से पहले अपनी पार्टी बदली थी और चुनाव जीतकर पार्षद बना था।



