कपूरथला में छात्रा ने आत्महत्या की:युवक पर ब्लैकमेल का आरोप, मृतका के पिता बोले- बेटी को प्रेम जाल में फंसाया

कपूरथला के मोहल्ला लाहोरी गेट में एक छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिवार ने एक युवक पर छात्रा को शादी के लिए मजबूर करने और ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सिटी थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। एसएचओ अमनदीप नाहर ने पुष्टि की कि परिजनों के बयान पर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लोहरी गेट निवासी राजकुमार ने बताया कि उनकी बेटी सारिका सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। कल शाम जब वह स्कूल से घर लौटी तो घर पर कोई नहीं था। देर शाम जब परिवार घर आया, तो सारिका को कमरे के पंखे से लटका पाया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता ने युवक पर लगाया आरोप छात्रा के पिता राजकुमार ने आरोप लगाया कि मंसूरवाल निवासी एक युवक पवनदीप ने उनकी बेटी को पहले प्रेम जाल में फंसाया था। वह लगातार मोबाइल पर बात कर उसे धमकाता था कि उसके पास सारिका की कुछ तस्वीरें हैं, जिनसे वह उसे बदनाम कर देगा। राजकुमार ने बताया कि कई बार समझाने के बावजूद पवनदीप नहीं माना और लगातार सारिका को परेशान कर रहा था। इसी डर और तनाव के कारण सारिका ने यह कदम उठाया। जांच अधिकारी एएसआई गुशरण सिंह ने बताया कि पुलिस ने छात्रा के पिता राजकुमार के बयान पर आरोपी युवक पवनदीप पुत्र संतलाल, निवासी मंसूरवाल कॉलोनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।