कपूरथला के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग:रेस्क्यू जारी, डेढ़ घंटे से बुझाने का प्रयास; सारा सामान राख

कपूरथला के शहीद भगत सिंह चौक के पास एक घर में देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। पीसीआर, ट्रैफिक और सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर सहायता कर रही है। थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह आग दो भाइयों के आपसी झगड़े के दौरान लगी है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। फायर ब्रिगेड को शाम करीब 7:30 बजे भगत सिंह चौक के पास घर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। इस घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। ट्रैफिक और सिटी थाना पुलिस ने यातायात को भी डायवर्ट कर दिया है। एसएचओ सिटी अमनदीप नाहर ने दोहराया कि आग लगने की यह घटना दो भाइयों के आपसी झगड़े का परिणाम है, और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।