जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे प्लांट के स्टोर में लगी आग:कपूरथला में कई घंटों बाद दमकल ने पाया काबू, मैनेजर बोला- दो करोड़ का नुकसान
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
कपूरथला के तलवंडी चौधरियां मंड खिजरपुर के नजदीक देर रात जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे प्लांट के स्टोर में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया। थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने भी आग बुझाने में सहयोग किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई बलबीर सिंह ने की। जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे प्लांट के स्टोर मैनेजर मनदीप सिंह ने बताया कि इस घटना में दो करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। सूचना पर पहुंचा दमकल विभाग जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे की कंस्ट्रक्शन कंपनी एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टोर मैनेजर मंदीप सिंह ने बताया कि वह देर शाम 7 बजे अपना काम खत्म कर स्टोर के दरवाजे और लाइट बंद कर घर चले गए थे। उस समय सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर तैनात था।लगभग 8 बजे सिक्योरिटी गार्ड ने फोन कर बताया कि स्टोर से धुआं निकल रहा है। जब मैनेजर ने स्टोर में आकर देखा तो आग भयानक रूप ले चुकी थी। इसके तुरंत बाद दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया गया। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग आग लगने की सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।स्टोर मैनेजर मंदीप सिंह ने यह भी बताया कि अनुमान है कि यह आग इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। दो करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका उन्होंने बताया कि स्टोर में काफी महंगे केमिकल रखे थे, जो पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। इससे कंपनी को दो करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है।थाना तलवंडी चौधरियां के जांच अधिकारी एएसआई बलबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में सहयोग दिया। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।



