कपूरथला सिविल सर्जन ऑफिस के बाहर प्रदर्शन:NHM कर्मी बोले-2 माह से नहीं मिला वेतन; कल DC ऑफिस का घेराव, वैक्सीनेशन बायकॉट
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
कपूरथला में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के कर्मचारियों ने दो महीने से वेतन न मिलने के विरोध में सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि वे लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। यूनियन के प्रदेश जनरल सेक्रेटरी राम सिंह ने बताया कि NHM कर्मचारियों ने सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शुरुआत से ही NHM कर्मचारियों के साथ अनुचित व्यवहार कर रही है, जिससे समय पर वेतन न मिलने के कारण उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं। वेतन जारी न होने के कारण यूनियन 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है। इसी क्रम में, कपूरथला जिले के सभी NHM कर्मचारी 3 दिसंबर को रैली निकालेंगे और उपायुक्त (DC) कार्यालय का घेराव करेंगे। यूनियन की जिला लीडर शरणजीत कौर ने घोषणा की कि 4 दिसंबर, बुधवार को होने वाले ममता दिवस (टीकाकरण सत्र) का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर विनय मल्लन, डॉ. योगेश सहगल, गुरविंदर, अवनेश, रमिंदर, संतोष, पंकज, प्रियंका, कमलजीत सिंह और मनीष कुमार सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



