कपूरथला में ढाबे पर मारपीट, फायरिंग हुई:खाना खाने आए युवकों ने तोड़फोड़ की, तलवारें भी चलाईं, CCTV फुटेज आया सामने

कपूरथला में फगवाड़ा के होशियारपुर रोड स्थित सरपंच चिकन एंड फिश प्वाइंट पर गुंडागर्दी की घटना सामने आई। खाना खाने आए कुछ लोगों ने पहले आपस में मारपीट की, फिर ढाबे के स्टाफ से झगड़ा किया और तोड़फोड़ की। आरोपियों ने हवा में गोलियां चलाकर दहशत फैलाई और तलवारें भी चलाईं। पुलिस को दिए बयान में ढाबे के मैनेजर मनजोत सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर की रात करीब 8:30 बजे जसकरन, प्रशांत, पारस, कुणाल सहित 10-11 लोग उनके ढाबे पर आए थे। वे खाने-पीने के लिए एक कमरे में बैठे थे, जहां कुछ देर बाद वे आपस में बहस करने लगे और एक-दूसरे को अपशब्द कहने लगे। रात करीब 11:45 बजे, इनमें से दो व्यक्ति कमरे से बाहर आंगन में आए और मैनेजर के साथी विजय सिंह राणा उर्फ रिंकू को अपशब्द कहने लगे। मनजोत सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश की, जिसके बाद उनके साथ आए अन्य लोग तो चले गए, लेकिन ये दोनों व्यक्ति आंगन में ही रुके रहे। इसके बाद, उन्होंने आंगन से एक खंभा उखाड़कर विजय सिंह राणा उर्फ रिंकू के दाहिने कंधे पर वार किया। आरोपियों ने ढाबे पर काफी तोड़फोड़ भी की और फिर हवा में गोलियां चलाकर दहशत फैलाई। सोमवार को दोबारा आकर किया हमला मैनेजर ने कहा कि थोड़ी देर बाद वे सब इकट्ठा हो गए और मैंने उन्हें समझाया कि लड़ाई नहीं होनी चाहिए तो वे सब वहां चले गए। मैंने शटर बंद किया तो वे ईंटें फेंकने लगे और चले गए। एक आदमी का आईफोन आंगन में पड़ा मिला, जहां से खंबा उखाड़ा था। जब फ़ोन बजने लगा, तो उठाने पर वह आदमी बुरी तरह बोलता और धमकी देता। इसके बाद 29 दिसंबर को दोपहर 12:45 बजे ये लोग फिर अपनी गाड़ियों में आए और धारदार हथियारों से शटर तोड़ने की कोशिश की और ताला तोड़ दिया और बाहर लगे बोर्ड, गमले, सीसीटीवी कैमरे, वॉशिंग मशीन, बिजली के मीटर के बॉक्स तोड़ दिए। फिर बाद में उन्होंने सड़क पर हवा में फायरिंग की। उनके पास एक भूरी स्विफ्ट, एक सफ़ेद शेवरले कॉर्वेट और एक सफ़ेद आई-20 थी। ये लोग दोपहर करीब 3 बजे फिर आए और हमें बाहर खड़ा देखकर वापस चले गए। इन लोगों ने मेरे रसोइया को चोट पहुंचाई है और ढाबे का सामान तोड़कर, गाली-गलौज करके, धमकी देकर और डर पैदा करने के लिए हवा में फायरिंग करके उसे नुकसान पहुंचाया है।