कपूरथला में रोड-रेज के बाद हिंसक झड़प:3 घायल, पिस्टल दिखाने का आरोप, पत्नी के साथ जा रहा था युवक, गाड़ी के शीशे तोड़े

पंजाब में कपूरथला के गांव थेहवाला में रोड-रेज के बाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान ईंट-पत्थरों से हमला किया गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। झड़प के सीसीटीवी फुटेज में एक पक्ष के युवक के हाथ में पिस्टल भी दिखाई दे रही है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जिला प्रशासन ने जिला परिषद चुनावों के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में हथियार रखने पर प्रतिबंध लगा रखा है। कपूरथला के डीसी ने 1 दिसंबर को ही ये आदेश जारी किए थे, जिससे प्रशासनिक आदेशों पर सवाल उठ रहे हैं। दंपती पर 10-15 लोगों ने बोला हमला कपूरथला सिविल अस्पताल में भर्ती युवक नोनीहाल सिंह निवासी गांव बरिंदपुर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गांव संधारा जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी का शीशा किसी दूसरी गाड़ी से टकरा गया। इसके बाद 10-15 लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली, पुलिस ने जांच शुरू की घटना की जानकारी मिलते ही थाना तलवंडी चौधरियान पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी धीरेंदर वर्मा ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल फायरिंग की कोई पुष्टि नहीं हुई है।