कपूरथला के युवक की आर्मेनिया में मौत:हार्ट अटैक आया, दो साल पहले विदेश गया था, परिवार में इकलौता कमाने वाला

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी निवासी एक युवक की आर्मेनिया में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार और गांव में शोक का माहौल है। परिजनों ने सरकार से शव भारत लाए जाने की मांग की है। गांव सुल्तानपुर लोधी निवासी 21 वर्षीय कमल कुमार पुत्र बलविंदर सिंह करीब दो वर्ष पहले काम करने के लिए विदेश गया था। बताया जाता है कि कमल कुमार आर्मेनिया में एक होटल में काम करता था। रात को अचानक बिगड़ी तबीयत कमल कुमार अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से उसकी विधवा मां का सहारा छिन गया है। परिवार के अनुसार, बीती रात हार्ट अटैक से उसकी अचानक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है, जो पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। परिवार ने राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मदद की अपील की है। परिजनों ने मांग की है कि कमल कुमार का शव जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए, ताकि परिवार उसका अंतिम संस्कार कर सके।