कपूरथला DC निवास में घुसी तेज रफ्तार इनोवा:ड्राइवर ने पहले कार में मारी टक्कर, गाड़ी को वहीं छोड़कर भागा

कपूरथला में देर रात एक तेज रफ्तार इनोवा कार डीसी निवास में जा घुसी। ड्राइवर गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इससे पहले, इसी इनोवा ने जालंधर रोड पर एक अन्य कार को टक्कर मारी थी। घटना के बाद सिटी थाना पुलिस और पीसीआर टीम ने मौके पर पहुंचकर इनोवा कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीसीआर कर्मचारी एएसआई कर्मजीत सिंह ने बताया कि यह घटना रात करीब 10 बजे हुई। अर्बन एस्टेट निवासी अमृतपाल सिंह अपने परिवार के साथ जालंधर से अपनी गाड़ी में आ रहे थे। उनके पीछे ही तेज रफ्तार इनोवा कार (PB-08-BL-1334) भी जालंधर की तरफ से आ रही थी। जब अमृतपाल सिंह करोल बाग कट से मुड़ने लगे, तो इनोवा ड्राइवर ने पीछे से उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से अमृतपाल सिंह की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।ड्राइवर की पहचान गुरजीत सिंह निवासी गुरु नानक नगर कपूरथला के रूप में हुई है। कार को टक्कर मारकर भाग रहा था ड्राइवर एएसआई कर्मजीत सिंह के अनुसार, अमृतपाल सिंह ने बताया कि इनोवा ड्राइवर कथित तौर पर शराब के नशे में था। टक्कर मारने के बाद वह अपनी गाड़ी भगाकर ले गया। भागते हुए उसी इनोवा ड्राइवर ने आगे डीसी चौक पर सीधे डीसी निवास में गाड़ी ठोक दी, जिससे इनोवा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी छोड़कर हुआ फरार हादसे की सूचना मिलते ही एएसआई कर्मजीत सिंह, पीसीआर की टैंगो-1 के एएसआई तलविंदर सिंह और एएसआई जसपाल सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। ड्राइवर गाड़ी डीसी चौक पर छोड़कर फरार हो गया था। थाना सिटी से आए एएसआई हरजीत सिंह ने इनोवा कार को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।