कपूरथला में नकली टाटा नमक बरामद, 41 बोरे जब्त:कंपनी अधिकारी की शिकायत पर FIR, आरोपी जमानत पर रिहा
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
कपूरथला में एक होलसेल किराना व्यापारी के गोदाम से कथित नकली टाटा नमक बरामद किया गया है। टाटा कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर 50-50 किलो के 41 बोरे जब्त किए। आरोपी व्यापारी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, टाटा नमक कंपनी के अधिकारी हरदीप कुमार (निवासी लुधियाना) ने एसएसपी कपूरथला को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कपूरथला में सर्कुलर रोड पर एक होलसेल किराना व्यापारी नकली टाटा नमक बेच रहा है और उसके गोदाम में इसका स्टॉक भी रखा हुआ है। व्यापारी जमानत पर रिहा कंपनी अधिकारी की मौजूदगी में सिटी थाना पुलिस ने व्यापारी के गोदाम में जांच की। वहां 50-50 किलो वाले नकली टाटा नमक के 41 बोरे पाए गए। कंपनी अधिकारी ने इसे नकली बताया। थाना एसएचओ अमनदीप और जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया किव्यापारी सुमित के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 और 64 के तहत एफआईआर दर्ज की। जमानती धाराएं होने के कारण आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।



