कपूरथला में रीकाउंटिंग की मांग को लेकर हंगामा:कांग्रेस उम्मीदवारों के बगैर नतीजे घोषित करने के आरोप

कपूरथला के नडाला कस्बे में स्थित प्रेम करमसर कॉलेज में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के वोटों की गिनती के दौरान कांग्रेस पार्टी ने जमकर हंगामा किया। पार्टी ने आरोप लगाया कि उनके उम्मीदवारों की गैर-मौजूदगी में ही ब्लॉक समिति जोन के नतीजे घोषित कर दिए गए, जबकि उनके पार्टी के उम्मीदवार वहां मौजूद नहीं थे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान भुलत्थ के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने मांग की कि गिनती को फिर से शुरू किया जाए। खैहरा ने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी अपनी संभावित हार से घबराकर पुलिस और जिला प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस ने विशेष रूप से बताया कि संगोजला और दयालपुर ब्लॉक समिति जोन की गिनती कांग्रेसी काउंटिंग एजेंटों की अनुपस्थिति में ही पूरी कर ली गई थी। जब इस अनियमितता को लेकर विरोध दर्ज कराया गया, तो प्रशासन ने उन्हें दोबारा गिनती कराने का आश्वासन दिया है।