जगराओं में कांग्रेस नेता जतिंदरपाल की मां का निधन:लंबे समय से चल रही थीं बीमार, पूर्व मंत्री भारतभूषण आशू के रिश्तेदार हैं राणा

लुधियाना जिले के जगराओं शहर में मंगलवार को कांग्रेस के मौजूदा पार्षद एवं नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान जतिंदरपाल राणा और पार्षद रविंदरपाल राजू कामरेड की माता निर्मल शर्मा (87 वर्ष) का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं। निर्मल शर्मा स्वर्गीय प्रेम चंद शर्मा की पत्नी थीं। उनके देहांत से राणा परिवार में शोक का माहौल है। यह दुखद खबर फैलते ही पूरे जगराओं में शोक की लहर दौड़ गई। दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, रिश्तेदार और शहर के सैकड़ों लोग राणा परिवार के निवास स्थान पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। पूर्व मंत्री आशू के रिश्तेदार हैं जतिंदरपाल राणा पूर्व नगर कौंसिल प्रधान जतिंदरपाल राणा ने बताया कि उनकी माता का अंतिम संस्कार जगराओं के शेरपुरा रोड स्थित श्मशानघाट में किया जाएगा। इसमें परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और शुभचिंतक उन्हें अंतिम विदाई देंगे। उल्लेखनीय है कि जतिंदरपाल राणा पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के रिश्तेदार हैं। जतिंदरपाल राणा और उनके भाई रविंदरपाल राजू कामरेड वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के पार्षद हैं। माता के निधन से न केवल राणा परिवार, बल्कि जगराओं का सामाजिक और राजनीतिक जगत भी शोक में डूबा हुआ है।