जगराओं में फिरोजपुर रोड पर लगाया जाम:दिल्ली पुलिस भर्ती का पेपर देने आए अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, परीक्षा रद्द करने से नाराज

दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने से नाराज सैकड़ों परीक्षार्थियां ने शनिवार को जगराओं की सिटी यूनिवर्सिटी के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लुधियाना-फिरोजपुर मार्ग पर प्रदर्शन किए जाने से कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। बता दें कि शनिवार को दिल्ली पुलिस भर्ती का पेपर था। जगराओं स्थित सिटी यूनिवर्सिटी को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सैकड़ों उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय पहुंच चुके थे। अचानक से परीक्षा रद्द होने की सूचना दी गई। परीक्षा रद्द होने का कारण तकनीकी समस्या बताया गया है। घने कोहरे में परीक्षा देने पहुंचे 130 परीक्षार्थी लगभग 130 अभ्यर्थी घने कोहरे के बावजूद दूर-दराज से परीक्षा देने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे कई दिनों से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। विश्वविद्यालय पहुंचने पर उन्हें सूचना बोर्ड के माध्यम से परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिली। इससे नाराज परीक्षार्थियों ने यूनिवर्सिटी के बाहर लुधियाना-फिरोजपुर मार्ग पर प्रदर्शन किया, जिससे रोड पर जाम की स्थिति बन गई। सिटी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने मामले की पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उम्मीदवारों को समझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया। उम्मीदवारों ने परीक्षा रद्द होने की पूर्व सूचना न मिलने पर आपत्ति जताई।