लु​धियाना में नगर कौंसिल चुनाव-वार्डबंदी पर सवाल:जगरांओं में न नक्शा सार्वजनिक, न लिस्ट लगी; लोग कैसे करें आपत्ति?

लुधियाना के जगराओं नगर कौंसिल चुनाव से पहले प्रशासन और मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ गए हैं। नई वार्डबंदी के संबंध में 18 दिसंबर 2025 को नोटिफिकेशन जारी होने की बात कही गई थी। इसके बाद 19 दिसंबर को वार्डों की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इसमें मात्र सात दिनों के भीतर आपत्तियां मांगी गई थीं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि करीब होने के बावजूद, जगराओं नगर कौंसिल कार्यालय में वार्डों का नक्शा और न ही वार्डों की सूची सार्वजनिक की गई है। इससे चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह जानने में परेशानी हो रही है कि उनका मोहल्ला, गली या इलाका किस वार्ड में आता है। ऐसे में वे अपनी आपत्तियां कैसे दर्ज कराएं, यह एक बड़ा सवाल है। जानिए- क्या क्या उठ रहे सवाल नक्शा जानबूझकर गायब किया गया नगर कौंसिल पहुंचे पार्षद जरनैल सिंह लोहट, पार्षद अमन कपूर व अन्य लोगों का सीधा आरोप है कि अधिकारियों ने राजनीतिक दबाव में वार्डबंदी का नक्शा जानबूझकर नहीं लगाया, ताकि विपक्षी दलों के उम्मीदवार भ्रम में पड़े रहें। उन्हें यह तक पता न चले कि वे किस वार्ड से चुनाव लड़ें और इसी अंधेरे का फायदा उठाकर AAP के सेट उम्मीदवारों को खुली छूट दी जाए। यह केवल लापरवाही नहीं, बल्कि चुनाव को प्रभावित करने की सोची-समझी साजिश लगती है। 11 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित जागराओं कौंसिल की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार कुल 23 वार्डों में 11 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित, 8 वार्ड जनरल, 3 वार्ड अनुसूचित जाति महिला, 1 वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। कौन सा वार्ड किसके लिए वार्ड आरक्षित 1 महिला 2 जरनल 3 महिला 4 जरनल 5 महिला 6 अनुसूचित जाति 7 अनुसूचित जाति महिला 8 अनुसूचित जाति 9 अनुसूचिक जाति महिला 10 जरनल 11 पिछड़े वर्ग 12 जरनल 13 महिला 14 जरनल 15 महिला 16 जरनल 17 महिला 18 अनुसूचित जाति 19 अनुसूचित जाति महिला 20 जरनल 21 महिला 22 जरनल 23 महिला