जगराओं में नशा तस्कर अरेस्ट:आई-20 कार से करने आया था सप्लाई, गाड़ी में छिपाकर रखी अफीम बरामद
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
लुधियाना जिले में जगराओं सीआईए स्टाफ ने लुधियाना से जगराओं क्षेत्र में अफीम तस्करी करने आए एक कार सवार तस्कर नशा को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लुधियाना के हैबोवाल कलां निवासी लखविंदर सिंह उर्फ रिकू के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपी की आई-20 कार से डेढ़ किलो अफीम बरामद की है और थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया है। सीआईए स्टाफ के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान गांव सिधवा कलां बस स्टैंड के पास नाका लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि आरोपी लंबे समय से बड़े पैमाने पर नशा तस्करी कर रहा है। बताया गया कि वह दूसरे राज्यों से सस्ते दाम पर अफीम लाकर लुधियाना और जगराओं क्षेत्र के गांवों में होम डिलीवरी करता था। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव सिधवा कलां के वाटर बॉक्स के पास दाना मंडी में छापेमारी की। तलाशी में डेढ़ किलो अफीम बरामद आरोपी लखविंदर सिंह अपनी कार में ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने उसे मौके पर ही कार सहित पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी गाड़ी से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि उसके पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा सके। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी सिधवा कलां में अफीम किसे सप्लाई करने आया था, ताकि संबंधित व्यक्तियों को भी इस मामले में नामजद किया जा सके।



