जगराओं में बाइक फिसलने से युवक की मौत:बेकाबू होकर दीवार से टकराई, धुंध के कारण हुआ हादसा, मृतक दो बच्चों का पिता
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
लुधियाना जिले में जगराओं के थाना हठूर क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव हठूर निवासी राज नारायण उर्फ राजू के रूप में हुई है। थाना हठूर के पुलिसकर्मी कुलवंत सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सुरिता देवी के बयान के अनुसार, राजू मजदूरी करता था। जिससे उनके घर का गुजारा होता था। गुरुवार रात वह खाना खाने के बाद किसी काम से घर से निकला था। सिर में आई गंभीर चोट घना कोहरा होने के कारण घर से कुछ ही दूरी पर उसकी बाइक फिसल गई और वह हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन बेकाबू होकर एक दीवार से जा टकराया। टक्कर के कारण राजू के सिर में गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजू दो बच्चों का पिता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने धारा 194 के तहत कार्रवाई की है।



