लुधियाना पुलिस ने बड़े सट्टेबाज को दबोचा:10 रुपए के बदले 100 की लालच देकर फंसाता था, 4.25 लाख की नकदी व मोबाइल बरामद

लुधियाना, पंजाब - लुधियाना देहात की थाना सिटी पुलिस ने एक बड़े सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को लालच देकर बड़े पैमाने पर सट्टा खिलवाता था। पुलिस ने उसके पास से ₹4,25,092 की नकदी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ घुग, निवासी कन्या पाठशाला रोड, शास्त्री नगर, जगराओं के रूप में हुई है। थाना सिटी के एसएसआई सतपाल सिंह ने बताया कि कमल चौक में नाकाबंदी के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है 10 के बदले 100 रुपए की लालच में फंसते लोग पुलिस के अनुसार, आरोपी ₹10 के बदले ₹100 देने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। नंबर न निकलने पर वह पैसे हड़प लेता था। पुलिस का कहना है कि सट्टेबाज व्हाट्सएप के जरिए नंबर लेते हैं और ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लेनदेन करते हैं। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है, ताकि अन्य बड़े सट्टेबाजों तक पहुंचा जा सके। सट्टे के गिरफ्तार में फंस रहे युवा लोगों का आरोप है कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्ची सट्टा तेजी से फैल रहा है, जिसमें कई सट्टेबाज मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्ले स्टोर पर 'सट्टा बाजार', 'सट्टा मटका', 'ब्लैक सट्टा', 'सट्टा किंग' जैसे कई ऐप उपलब्ध हैं, जिनके जरिए लोग आसानी से नंबर और बाजार अपडेट देख लेते हैं। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।