लुधियाना में तेज रफ्तार बस ने बैंक कर्मी को कुचला:छाती और पेट पर गाड़ी चढ़ाते हुए चालक फरार, इलाज के दौरान मौत

लुधियाना जिले के जगराओं के रायकोट बस स्टैंड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में निजी बस के चालक ने बैंक कर्मचारी को कुचल दिया। आरोपी चालक बस को कर्मचारी की छाती के ऊपर से गुजारते हुए मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसा उस वक्त हुआ जब 37 वर्षीय बैंक कर्मचारी पंकज परुथी बस से उतरकर सड़क पार कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक वाहन को अत्यंत तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहा था। टक्कर मारने के बाद भी चालक ने बस नहीं रोकी और अगला टायर पंकज के पेट और छाती पर चढ़ा दिया। लोगों के शोर मचाने के बावजूद आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल पंकज को तुरंत रायकोट के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें लुधियाना रेफर कर दिया गया। शनिवार देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। थाना सिटी रायकोट के एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि मृतक पंकज प्रतिदिन लुधियाना से रायकोट निजी बस से आते-जाते थे। आरोपी बस चालक की पहचान जसवीर सिंह उर्फ काला, निवासी गांव बिंजल के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।