लुधियान में बाथरूम करने गए व्यक्ति की कार चोरी:बाइक पर आए तीन चोर, नंबर प्लेट पर लगा रखी थी मिट्टी, एक कार लेकर फरार

लुधियाना में पल भर में वाहन चोरों ने कुछ ही मिनटों में एक व्यक्ति की कार चोरी कर ली। व्यक्ति शौचालय के लिए सड़क किनारे रुका था। इसी दौरान तीन बाइक सवार आए और कार लेकर फरार हो गए। व्यक्ति जब तक दौड़कर कार तक पहुंचने की कोशिश करता, वाहन चोर निकल चुके थे। घटना जगराओं क्षेत्र की है। बाइक सवारों ने अपनी बाइक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगा रखी थी, जिससे पीड़ित उसका नंबर नहीं बता सका। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहां आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पुलिस का कहना है कि सड़क से लगते अन्य स्थानों के कैमरे तलाशे जा रहे हैं। पीड़ित की जुबानी, कुछ समय में ही हो गई घटना: बस स्टैंड चौकी इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि जगराओं के कस्बा सिधवां बेट के गांव जंडी रसूलपुर निवासी कोमलवीर सिंह उर्फ कोमल (निवासी जंडी रसूलपुर) अपनी कार नंबर पीबी 56 ए 3312 से गांव से अजीतवाल जा रहा था। कोठे अठ्ठ चक के पास स्लिप रोड पर पहुंचने पर उसे शौचालय जाने की आवश्यकता महसूस हुई। उसने अपनी कार शुगर मिल के खाली प्लॉट की ओर मोड़ दी। पीड़ित के अनुसार, उसने कार झाड़ियों के पास खड़ी की और शौचालय करने लगा। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। उनमें से एक युवक तुरंत कार में घुस गया और उसे लेकर फरार हो गया। अन्य दो युवक बाइक पर उसका पीछा करते हुए चले गए। चोरों की बाइक की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी होने के कारण नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहा था। पुलिस खंगाल रही क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज: पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, लेकिन पुलिस सड़क पर लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।